संवाददाता : जेपी यादव
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के गहलाई गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर मारने से मना करने पर मनबढ़ों ने दो लोगों को पीटकर मरणासन्न कर दिया। दोनो घायलों का प्राथमिक इलाज सीएचसी पर करने के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। एक दिन पहले भी मोर मारने को लेकर मारपीट हुई थी,लेकिन पुलिस ने घटना को गंभीरता से नही लिया जिसका नतीजा रहा कि दोबारा शाम को दो लोगों को मारपीट कर अधमरा कर दिया।पुलिस ने पिटाई करने वाले दर्जन भर अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 307 का मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बताते है कि मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के कुदुनापुर गांव के पटेल बस्ती के कुछ लोग बसुही नदी के किनारे गहलाई गांव के पास जाल लगाकर राष्ट्रीय पक्षी मोर को मार रहे थे।गहलाई गांव के ब्राह्मण बस्ती के लोगों ने मोर मारने से मना किया तो मनबढो ने झगड़ा कर लिया।आरोप है कि पटेल बस्ती के दर्जनो लोगों ने मिलकर ब्राह्मण बस्ती के मनोज कुमार मिश्रा व नीरज मिश्रा को लाठी डंडों से बुरी तरह से पीटकर अधमरा कर दिया।शोर सुनकर गांव के लोग पहुँचे तो सभी लोग नदी पार कर अपने गांव में भाग निकले।ग्रामीण पुलिस को सूचना देने के साथ घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले गये जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दो दिन पहले भी मोर मारने से मना करने पर भी बस्ती के लोग पिटाई कर दिए थे। जिसमें चार लोग प्रेमशंकर मिश्र, राजेश मिश्रा, देवेन्द्र मिश्र, श्रीचंद मिश्र को चोट आयी थी।