
संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) बादशाहपुर नगर पालिका क्षेत्र के कस्बे में लॉकडाउन के दौरान उपजिलाधिकारी मछलीशहर अमिताभ यादव मुंगरा थाना प्रभारी अरविंद यादव के संग रविवार देर शाम को समूचे कस्बे में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान कस्बे वासियों को घरों में रहने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए नियमों से पालन करने के लिए अपील की। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने इस नियम का उल्लंघन किया तो वह बख्शा नहीं जाएगा और कहा कि लोग अनावश्यक सड़क पर दिखाई ना दे इस दौरान उन्होंने सड़क पर आने -जाने व दो पहिया वाहन सहित घर के बाहर बैठने लोगों की सघन जांच की। उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव व थाना प्रभारी अरविंद यादव नई बाजार से होते हुए चौराहे तक पैदल भ्रमण किया। इस अवसर पर कांस्टेबल विमल द्विवेदी उपस्थित रहें।