जौनपुर : हर क्षेत्र में आगे हैं नारियां : सुषमा पटेल

संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा(जौनपुर)- अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा , जौनपुर के तत्वाधान में रविवार को पवांरा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत बोड़ेपुर गांव में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाजोत्थान हेतु परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया गया । समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि विधायक सुषमा पटेल ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की नारी अब पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं । उन्हें अबला नहीं कहा जा सकता है । नारियां प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं । उन्होंने कहा कि नारी स्वयं के विकास के साथ अपने और परिवार के नौनिहालों को विकसित करने में समय लगाये । साथ ही दहेज प्रथा कुरीति उन्मूलन , अंधविश्वास जैसी बुराईयों को जड़ से मिटाने में बहनों की विशेष भूमिका होनी चाहिए । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी , पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रतिभा देवी सिंह पाटिल जैसी अनेक महान नारियों ने देश में ही नही विदेश में भी अपना नाम कमाया है । वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कविता वर्मा प्रमुख सुइथाकला ने कहा कि आज की महिलायें हर मामले में आत्मनिर्भर और स्वतंत्र हैं और पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं । हमें यह स्वीकार करना होगा कि घर और समाज कि बेहतरी के लिए पुरुष एवं महिला दोनों समान रुप से योगदान करते हैं । आज हर क्षेत्र में महिलायें पुरुषों की तुलना में आगे जा रहीं हैं बशर्ते उनको अच्छे माहौल में रखकर , उनका अच्छा मार्गदर्शन दिखाकर उनको आगे बढ़ाया जा सकता है । इसलिए महिलाओं का सम्मान करना चाहिए ,और उन्हें बोझ नहीं समझना चाहिए । महिलायें हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं और खुद ही अपना मुकाम हासिल कर रही हैं । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों श्री बालकुमार पटेल , पूर्व सांसद एवं प्रान्तीय अध्यक्ष श्री धर्मराज पटेल पूर्व सांसद , श्री राम वर्मा पूर्व प्रत्याशी , डॉ. बीएल वर्मा , पूर्व विधायक श्रीमती सावित्री पटेल , तथा क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिक ग्राम प्रधान बोड़ेपुर मुंशीलाल पटेल , ग्राम प्रधान सरावां हरिश्चन्द्र पटेल , ग्राम प्रधान अमोध राजमणि पटेल , रिटायर्ड प्रधानाचार्य श्री रामचन्द्र पटेल सहित हजारों की संख्या में महिलायें व पुरुष मौजूद रहे ।