डी.एम व एस.पी खीरी ने तहसील कोतवाली का किया निरीक्षण

सोनू पाण्डेय/चमन सिंह राणा
निघासन-खीरी।कोविड-19 के मद्दे नजर डी.एम व एस.पी ने तहसील व कोतवाली का किया निरीक्षण किया वहां की साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया व निघासन में बने आइसोलेशन वार्ड में रूक रहे बाहर से आये लोगो का हाल जाना व उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिलाधिकारी शैलेंद सिंह व एसपी पूनम सिंह ने कल तहसील परिसर का निरीक्षण किया तथा वहां की साफ सफाई का भी जायजा लिया जहां उन्हे सारी व्यवस्थाये चाक चौबंद मिली उसके बाद दोनो अधिकारी कोतवाली गये जहां आने जाने वाले लोगो को सेनेटाइज करने के निर्देश दिये और कोतवाल भानु प्रताप सिंह को कोतवाली के बाहर पानी व साबुन रखने के लिये कहां।कोई भी फरियादी आता है तो उसके हाथ साबुन से धुलवाकर ही अंदर प्रवेश होने दे ताकि इस महामारी से बचाव किया जा सके।उसके बाद
पलिया रोड राजकीय इंटर कालेज में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में रूक रहे लोगो का हाल चाल जाना और सभी से उनके खाने की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली तथा रूक रहे लोगो को बताया कि आप सभी इस महामारी में अपना व अपने परिवार का ध्यान रखे सोशल डिस्टेंस का पालन करे ताकि इस महामारी को आगे बडने से रोका जा सके।इस दौरान एसडीएम ओपी गुप्ता तहसीलदार धर्मेंद पान्डेय पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप वर्मा कोतवाली निरीक्षक भानुप्रताप सिंह व तहसील प्रशासन के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।