तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन।
तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन।रुद्रपुर देवरिया(आज)- रुद्रपुर बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम गुरुवार को धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
उपनगर में स्थित तहसील परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बार एसोसिएशन रुद्रपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की। इसके अलावा कार्यक्रम में आए अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।
गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के सदस्य मधुसूदन त्रिपाठी एडवोकेट व विशिष्ट अतिथि गोरखपुर की पूर्व मेयर सत्या पांडेय ने कहा कि अधिवक्ताओं को पूरी मेहनत, लगन व कुशलता के साथ वादकारी जनता के मुकदमों की पैरवी करनी चाहिए।अध्यक्ष विश्व विजय कुमार,महामन्त्री सत्यानन्द पांडेय आदि पदाधिकारियों ने शपथ लिया।उपजिलाधिकारी रामविलास राम ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनसे ईमानदारी व लगन से कार्य करने को कहा व बार बेंच में सहयोग समस्याओं के निस्तारण में जोर देने को कहा।अध्यक्षता करते हुए पूर्व बार संघ अध्यक्ष फणीन्द्र नाथ पाण्डेय ने अधिवक्ता समुदाय को पूरी कार्यकुशलता के साथ अपना कानूनी काम करने का परामर्श दिया।कार्यक्रम का सफल संचालन सुधांशु मौली एडवोकेट ने किया। इस मौके परशराम मिश्र,प्रमोद सिंह,अशफाक,रामेश्वर मिश्र आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।