तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूब कर मौत

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। पैकोलिया थाना क्षेत्र के पेडार गांव के तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत की खबर मिली है जिसमें एक एक बच्चो की लाश ग्रामीणों ने ताल से निकाला गया मंगलवार की सुबह करीब 9:00 बजे गांव के पश्चिम तालाब में 22 वर्षीय मोहम्मद उजेर पुत्र जुबेर अहमद और 25 वर्षीय मेराज अहमद पुत्र वकार अहमद बरसात में नहाने के लिए गए हुए थे दोनों बच्चे तालाब में घुसे और गहरे पानी एवं तालाब में जलकुंभी होने के कारण डूब गए इन बच्चों को पानी में तैरना भी नहीं आता था परिजनों द्वारा बच्चों की खोज करने के उपरांत तालाब में मोहम्मद उजेर और मेराज अहमद की लाश ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाली गई तालाब पर तमाम ग्रामीण का भीड़ जुटा हुआ है ग्राम प्रधान अब्दुल मलिक ने बताया कि दोनों बच्चे सुबह बरसात में तालाब पर नहाने के लिए गए हुए थे तालाब में काफी पानी और जलकुंभी होने के कारण दोनों बच्चे पानी में डूब गए इन दोनों बच्चों को पानी में तैरना भी नहीं आता था परिजन सहित ग्रामवासी तालाब में डूबे बच्चों का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं इसलिए पंचनामे के साथ शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।