उन्नाव

तीखे तेवरों के लिए जाने जाते है आईपीएस रोहन पी कनय

 

उन्नाव। एक बार कठोर निर्णय ले लेना फिर उस पर अडिग रहना ,वायरलेस सेट पर निलंबन सेट से ही थानेदार के विरुद्ध मुकदमा लिखा देना ।कब किस गाड़ी से किसी थाने पहुच जाना , लापरवाह मातहत के प्रति कठोर व जिम्मेदार के प्रति ढाल बनकर खड़े रहना यही कारण है आईपीएस रोहन पी कनय को खास बनाती है। अब श्री कनय उन्नाव जनपद के बतौर एसपी कार्यभार संभालने आ रहे है। ….आपको बता दे कि आईपीएस रोहन पी कनय 2009 बैच के डायरेक्ट कैडर के आईपीएस अफसर है । आप केरल प्रान्त के जनपद देवनगरी के मूलतः निवासी है । श्री बी .प्रकाश कुमार के घर मे जन्म लिया और श्री कनय ने देवनगरी यूनिवर्सिटी से बी.ई.कंप्यूटर साइंस से करने के बाद सिविल की तैयारी की और आईपीएस 2009 में सेलेक्ट हुए… आपको उत्कृष्ट कार्यो हेतु 2019 में डीजी कमेंडेशन सिल्वर का पुरुष्कार डीजीपी से मिला था….श्री कनय बहुत ज्यादा समय तक किसी जनपद में नही रह पाते उसके पीछे उनके कड़े निर्णय है ।जिसे सत्तादलीय नेता बर्दास्त नही कर पाते है ।।आप कई जनपदों में बतौर कप्तान रहे है जिसमे सुल्तानपुर,जौनपुर ,देवरिया, प्रतापगढ़ ,अम्बेडकर नगर ,बाराबंकी साथ ही पीएसी गोंडा ,एसपी यातायात निदेशालय , एसपी इंटेलिजेंस वाराणसी,साइबर क्राइम लखनऊ ,व मथुरा में एएसपी ग्रामीण भी रहे…. देवरिया बाल गृह कांड में खुलासा न होने से आपको देवरिया से मुख्यमंत्री की नाराजगी से हटाया गया था लेकिन चन्द माह बाद श्री कनय ने एसपी साइबर क्राइम रहते प्रदेश में खनन राजश्व चोरी का बड़ा मामला उजागर किया था जिसमे E- खनन अनुमति प्रमाण पत्र से करोड़ो की राजश्व चोरी हो रही थी । जिसे सरकार ने खूब सराहा था। अब श्री कनय उन्नाव में चार्ज लेने आ रहे हैं स्वागत है आपका..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!