थाना मैलानी परिसर में मंदिर मस्जिद,गुरुद्वारा को खोलने को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

संजय शर्मा/एस.पी.तिवारी
मैलानी-खीरी।करौना वायरस को लेकर शासन से मिली गाइड लाइन पर आज थाना परिसर मे मदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा के धर्म गुरुओ,पुजारियो की एक बैठक प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई,जिसमे सभी ने अपनी अपनी बात रखी,प्रभारी निरीक्षक ने कहा आज से सभी धर्मस्थल खुल रहे हैं परंतु जिस तरीके से अभी तक मस्जिदो मे पाच लोग ही नमाज एक साथ पढते आ रहे थे उसी तरह 6 फुट की दूरी बनाकर पढे,सभी धार्मिक स्थलों मे सेनेटाइजर और साबुन जरूर रखे,तथा हमे करौना के साथ जीना है,हमे अपनी सुरक्षा अपने आप करनी है, सभी नगर वासी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क जरूर लगाएं,उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि अभी तक सभी का सहयोग मिलता आ रहा है और आगे भी आप सभी सहयोग करे,तथा सभी मास्क लगाऐ और दूसरो को भी समझाऐ,धार्मिक स्थलों में प्रसाद का वितरण न करें गुरुद्वारे में लंगर की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग के साथ में हो तथा मूर्तियों को भी हाथ लगाने से बचें,प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव ने कहा कि जीवन बहुत महत्वपूर्ण है जून और जुलाई सबसे संवेदनशील महीनों में है,इससे हमे आपको बचना है, बैठक में उपनिरीक्षक सतपाल सिंह,कस्बा इंचार्ज अजय कुमार मिश्रा,सभी मस्जिदों के मौलाना,गरुद्वारो के ग्रंथि, चैयरमैन पति देवेंद्र प्रताप,भाजपा नेता सुरेन्द्र मिश्र,व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुनील चोपड़ा,कोषाध्यक्ष द्वारिका गोयल,धीरेन्द्र कुमार धीरू,लियाकत अली,आसमा बेगम,सहित अन्य धार्मिक स्थलों के पुजारी और इमाम मौजूद रहे,सभी ने शासन से मिली गाइड लाइन का पालन करने की बात कही है।