Lakhimpur-khiri
थारु क्षेत्र में कई दिनों से गुल है बिजली,ग्रामीण परेशान

पलियाकलां-खीरी।दुधवा टाइगर रिजर्व जंगल के बीच बसे थारु गांव चंदन चौकी में विगत दिनों हुई बारिश के बाद से बिजली सप्लाई गुल हो गई है। जिसके चलते ग्रामीणों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि दुधवा नेशनल पार्क के घने जंगलों में बसे थारु गांव के जनजाति के लोग निवास करते हैं।इस क्षेत्र में मूलभूत सेवाओं में बिजली व मोबाइल नेटवर्क है जो व्यवस्था भी हल्की बारिश में चरमरा जाती है। इतना ही नहीं दूरसंचार का मोबाइल नेटवर्क भी आये दिन बिजली ना होने की वजह से ठप हो जाता है। बिजली व नेटवर्क व्यवस्था बदहाल होने के चलते ग्रामीणों का बुरा हाल बना हुआ है।