Lakhimpur-khiri

दबंग होमगार्ड ने नवीन परती भूमि पर किया अवैध अतिक्रमण,तहसील प्रशासन ने बलपूर्वक हटाया

सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कारियों ने चला रखा अवैध कब्जा करने का अभियान ?

तहसील प्रशासन को उठाने होगें सख्त कदम

होती लाल रस्तोगी/एस.पी.तिवारी

गोला-खीरी।गोला बाहर व अंदर खलिहान, चरागाह, नवीन परती भूमि तथा चकमार्ग पर अतिक्रमण कर कब्जा करने की होड मची हुई है।जिधर देखो उधर कब्जा और अतिक्रमण के मामले दिखाई पडते है।तहशील प्रशासन पर कब्जेदार भारी पडते नजर आ रहे है।ऐसा एक मामला ग्राम कोंधवा में नजर आया है जिसमें उपजिलाधिकारी गोला व तहसीलदार ने मौकामुआइना करने के बाद अवैध अतिक्रमण मिलने पर अतिक्रमणकारी दबंग होमगार्ड रामसिंह का मकान पर 115 डी व खाली नवीन परती भूमि पर अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया था जिसके बाद कुछ भाग से अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया है।जानकारी के अनुसार तहसील गोला के क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की तमाम शिकायतें है पर इधर यह देखने को मिला है कि दबंग व सरकारी कर्मचारी भी सरकारी भूमि पर कब्जा करने में पीछे नहीं है और सरकार से मिलने वाली सुविधाओं में भी आगे खडे नजर आ रहे है। ऐसा ही एक मामला ग्राम कोंधवा में प्रकाशमय है।बताते चलें कि होमगार्ड रामसिंह थाना हैदराबाद के ग्राम का रहने वाला है इसने अपनी ससुराल में आकर बसने लगा है सबसे पहले इसने ग्राम कोंधवा के अंदर इंदिरा आवास बनवाया था बाद में जब प्रधानमंत्री आवास योजना आई तब इसने अधिकारियों से मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना में भी आवास बनवा लिया जिस भूमि पर प्रधानमंत्री आवास बनवाया है वह भूमि नवीन परती के रूप में सरकारी अभिलेखों में दर्ज है।इसकी शिकायत होनेपर उप जिलाधिकारी गोला अखिलेश यादव ने मौकामुआइना करने के समय होमगार्ड रामसिंह को समझाया था और खाली पडी भूमि पर कब्जा ना करने तथा जो प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनवाया है उसको उसके नाम करने का अशवसान दिया था इसके बावजूद रामसिंह ने नवीन परती खाली भूमि कब्जा करने का प्रयास किया जिसकी खबर पाकर तहसीलदार गोला विपिन कुमार द्विवेदी ने मौकामुआइना कर कब्जा का मामला सत्य पाया था जिसपर उन्होंने तत्काल अवैध कब्जा हटाने का निर्देश हल्का लेखपाल जे.पी.वर्मा को दिया था इसके बाद लेखपाल ने अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटवाने का काम शुक्रवार को किया है।
लेखपाल जे.पी.वर्मा ने बताया कि अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है इससे पहले गुजराल ईट उधोग के मालिकानों ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर उससे मिटटी का खनन किया है उसकी पटाई होगी और मिटटी को निकालने पर जुर्माना देना होगा। उन्होंने आगे बताया कि एक अवैध कब्जे दार का गन्ना जोतवाया गया है पर मरघट व मंदिर तथा गोला बाहर – कोरैया के बीच का चकमार्ग की पैमाइश होनी रह गई है वह भी जल्दी होगी।
इसके अलावा कोंधवा व गुजराल ईट उधोग के कब्जे वाले चकमार्ग पर से अवैध कब्जा हटाने तथा इन चकमार्गों की पटाई के लिए खंड विकास अधिकारी गोला को चकमार्गों की सूची भी उपलब्ध कराई है जिनकी पटाई मनरेगा से होगी।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक खीरी से अपराध और अपराधियों से तालमेल बनाने व अपराध से जुडे सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों की सूची बनाने का निर्देश दिया था इसके बावजूद अपराधी प्रवृत्ति के इस होमगार्ड का नाम सूची से वंचित है जबकि इसने अपने पैतृक ग्राम केथोला थाना हैदराबाद खीरी में इसने होमगार्ड के पद पर रहते हुए एक कत्ल किया था जिसमें यह जेल गया था जिसके बाद इसे होमगार्ड की सेवा से हटा दिया गया था इस कत्ल में किसी ने गवाही नहीं देने पर हत्याकांड का मुकदमा निरस्त होने के बाद 2019 में ही इसकी बहाली हुई थी।इसने बीते वर्ष नगर के वरिष्ठ पत्रकार होतीलाल रसतोगी से झगड़ा किया था जिसमें उन्होंने कोतवाल गोला को खबर दी जिसके बाद तत्काल प्रभारी निरीक्षक लालजी सरोज ने आकर गिरफ्तार किया था पर इसने माफी मांगी थी तब एक बार फिर जेल जाने व विभागीय कार्रवाई से बच गया था कई ऐसे विवाद हुए जिनमें गाली-गलौज के बाद मामला शांत हो गया और ग्रामीणों ने भी कोतवाली गोला में प्रार्थना पत्र देकर खामोशी धारण कर ली।ग्राम प्रधान पति शकील अहमद, वरिष्ठ पत्रकार होतीलाल रसतोगी, पत्रकार सचिन आदि ने दबंग होमगार्ड रामसिंह के हत्याकांड की बंद पत्रावली को खुलवाने तथा एक ही ग्राम में दो सरकारी आवास हथियाने और नवीन परती भूमि पर अवैध कब्जा करने की जांच व कार्रवाई की मांग डीएम खीरी से की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!