देवरिया जिले मे एक और ग्राम प्रधान का पावर सीज

20.61 लाख से अधिक के गमन का मामले मे डोल छपरा प्रधान का पावर सीज
सलेमपुर विकास खण्ड के डोल छपरा गाँव का मामला
देवरिया। जिलाधिकारी अमित किशोर ने सलेमपुर
विकास खण्ड के डोल छपरा ग्राम पंचायत के विकास कार्यो मे 20.61 लाख के वित्तीय अनियमीतता मामले मे प्रधान का पावर सीज कर दिया। इस मामले मे प्रधान और सेक्रेटरी दोनो पर गमन हुए धन की वसूली के लिए उन्हे नोटिस जारी कर ग्राम पंचायत मे त्रिस्तरीय कमेटी के लिए टीम का गठन कर कार्य सम्पादित करने का आदेश दिया है।
सलेमपुर ब्लाक के डोल छपरा ग्राम पंचायत मे कराए गये शौचालय, नाली, खडन्जा व इंटरलाकिंग कार्य को लेकर गांव के कुछ लोगों ने शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई के लिए सीडीओ को जाँच के लिए लिखा था। जिसकी जांच की जिम्मेदारी जिला कृषि अधिकारी और सहायक अवर अभियंता ग्राम्य विकास अभिकरण को दी गयी। जांच के बाद प्रस्तुत रिपोर्ट मे ग्राम प्रधान विद्यावती देवी व तत्कालीन सचिव की मिली भगत से 20.61 लाख का गमन होना बताया गया है। जांच अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी अमित किशोर ने ग्राम प्रधान को पद सम्बन्धित शक्तियो का प्रयोग एवं कृत्यों के सम्पादन कार्य को तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित कर दिया। उन्होने बीडीओ को आदेशित किया कि विकास कार्यो को पुरा कराने के गांव मे तीन सदस्यों की टीम गठक करें। प्रधान पद के कार्य संपादन हेतु ग्राम पंचायत सदस्य को नामित किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी से धनराशि की आधी धनराशि 1030598 की वसूली शुरू कर दी गई है तथा ग्राम प्रधान से आधी धनराशि वसूलने की कार्यवाही की जा रही है।