Lakhimpur-khiri

देश में फैले करोना महामारी में देशभक्ति और समाज सेवा कर रहे हैं क्रांति कुमार

एस.पी.तिवारी/कुलदीप सिंह

लखीमपुर-खीरी।अगर सिर्फ फोटो वाले नेताओ की बात पर जाये तो सोशल मीडिया पर कई लोग भीड मे राहत कार्य के नाम पर फ़ोटो खिचाते दिखाई दे रहे है।लेकिन लखीमपुर खीरी जनपद के समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय नेता क्रान्ति कुमार सिह कोरोना संकट में जारी लाक डाउन मे लगातार जनता की मदद और सेवा करते नजर आ रहे है ।
22 मार्च को देश मे जनता कर्फ्यू लगा लेकिन क्रांति कुमार सिंह ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए लगभग तीन हजार मास्क लखीमपुर में सदर चौराहे पर निर्माण मजदूरों में वितरित किये शहर से लेकर मैगलगंज,बरवर,मोहम्मदी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में लगभग 15 से 20 हजार मास्क बाट एक हफ्ते में बाट दिए।वही जब लांक डाउन देश मे 21 दिन के लिये लगाया गया तो दिल्ली,हरियाणा एवं अन्य बड़े शहरों से वापसी कर रहे पैदल साइकिल एवं अन्य वाहनों से भूखे प्यासे 35 से 40 हजार मजदूरों को राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर भंडारा संचालित कर लंच पैकेट और दूध फल वितरित किये।मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई।लेकिन कुछ लोगों को यह बात अखर गई।जिसके कारण उनपर एक मुकदमा दर्ज करवाकर दवाब बनाने की कोशिश की। जिसके बाद प्रशासन ने समाजवादी पार्टी की इस सामुदायिक रसोई के लंगर को बंद कराकर पंडाल हटवा दिया।मोहम्मदी,बरबर एवं ग्रामीण क्षेत्रो की अलग अलग टीम बनाकर जरूरतमंदों गरीबो को राहत सामग्री के रूप में राशन की पूरी किट देने का कार्य जारी रखा है।मोहम्मदी क्षेत्र में 3000 लोगो तक राहत सामग्री के रूप में राशन की आपूर्ति की जा चुकी है और ये कार्य अनवरत जारी है।मोहम्मदी क्षेत्र मे लगातार रोजना सैकड़ो परिवारो को राशन की सामग्री पहुंचवाई जा रही हैं वही 14 अप्रैल के दिन फिर देश के सफाई कर्मवीरो को (सफाई कर्मचारियों) बरबर,मोहम्मदी कस्बे जाकर कुल 225 लोगो को एक गमच्छा,सेनिटाइजर,माक्स व साबुन देकर सम्मानित किया।आम जनमानस का कहना है कि नेता सिर्फ वोट लेने आते है लेकिन ये नेता जनता के संकट के समय हमेशा अग्रिम पंक्ति में अपनी भूमिका निभाई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!