दो कुंतल लहन व 30 लीटर अवैध शराब के साथ दो महिला गिरफ्तार

सुल्तानपुर-पुलिस की कड़ाई के वावजूद थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाकर बेचने का कारोबार जोरो पर है।बुधवार को मुखबिर की सूचना पर बल्दीराय थाना के वलीपुर चौकी क्षेत्र के हेमनापुर व वरासिन गांव में की छापेमारी, छापेमारी में अवैध शराब बनाने के लिए हेमनापुर गांव में तैयार लगभग 2 कुंटल लहन बरामद किया गया।जिसमे मिट्टी तेल डालकर मौके पर ही नष्ट किया गया,छापेमारी में बनी हुई 15 लीटर अवैध शराब के साथ अभियुक्त सुमन पत्नी जगदीश को किया गिरफ्तार। तो वही वरासिन गांव में पुलिस ने की छापेमारी।जिसमे अवैध शराब बेचते हुए उर्मिला पत्नी रामबली को उसके घर से 15 लीटर अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार।थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कहा कि गिरफ्तार की गई दोनों आरोपी महिला के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।उन्होनें कहा कि अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।छापेमारी में वलीपुर चौकी इंचार्ज विकास सिंह ,हेडकांस्टेबल कमलेश पटेल ,हसीन गाजी ,गरिजेश ,पंकज कुमार ,राम नाथ सरोज ,रोहित व मनोज कुमार की मुख्य भूमिका रही।