Basti
नंबर का खेल, ज़ुर्म किसी का जुर्माना किसी और को लगाया
बस्ती( रुबल कमलापुरी )। ज़ुर्म किसी का जुर्माना किसी को, ऐसा ही एक मामला बस्ती से सामने आया है ।हुआ यू की 26 अप्रैल 2020 को एक दो पहिया वाहन का चालान रोडवेज पर कटा गया ,फोटो खींचा गया और चालान का मैसेज पहुंचा वाहन स्वामी के पास ।इलेक्ट्रानिक का जमाना है
गाड़ी रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 51AK 4865 रंग लाल और काला है, का चालान हुआ लेकिन चालान की रशीद और मैसेज पहुंचा वाहन UP 51AK 4855 के मालिक राजन मिश्रा के पास।
हुआ ये कि फोटो तो किसी और गाड़ी की ली गई और चालान किसी और के नाम पर कटा गया। 65 की जगह 55 लिख दिया गया। और 1000 की जुर्माना का नोटिस पहुच गया राजन मिश्रा के पास राजन मिश्रा ने इससे संबंधित शिकायत पत्र कोतवाली को दिया लेकिन उनको CO ऑफिस संपर्क करने को कहा गया। लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली है।.