नवागत चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी संभालेगे कस्बे की कमान

एस.पी.तिवारी/पंकज शुक्ला
गोला-खीरी।कोतवाली नीमगांव की पुलिस चौकी सिकंद्राबाद पर नवागत चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी कस्बे की पुलिस चौकी की कमान संभालेगे।एक दिन पूर्व कस्बे की चौकी पर तैनात राजेश चौधरी का पुलिस अधीक्षक पूनम ने लगातार काम अनियमिताओं को देखते हुए तबादल कर दिया था जिसके बाद पढुआ पुलिस चौकी से आये नवागत चौकी प्रभारी कस्बे की पुलिस चौकी का कार्यभार संभालेगे वहीं इसी क्रम में नीमगांव कोतवाली में तैनात प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार का भी देर रात लगातार करीब आधा दर्जन मामलो मे क्रास रिपोर्ट लिखने पर ग्रामीणों की शिकायत पर मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिक्षक ने तबादल कर दिया जिनकी जगह प्रभारी इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी ने कोतवाली नीमगांव का चार्ज संभाल लिया है।प्रभारी इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी ने आते ही पुलिस चौकी बेहजम पर चौकी प्रभारी के साथ बैठक कर क्षेत्र का हाल जाना तथा लंम्बित मामलो को निष्पक्ष तरीके से निपटाने का लोगों को आश्वशन दिया है।