नव युग चेतना सेवा संस्थान, उन्नाव ने किया कोरोना फाइटर्स का किया सम्मान
पुरवा उन्नाव( विशाल कुमार)।कोविड 19 को लेकर जहाँ सरकार हर तरह के सम्भव प्रयास कर रही है। वही पुरवा के क्वारन्टीन सेंटर ऋषि कुल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में आज करोना फाइटर्स का सम्मान समारोह रहा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सी डी ओ राजेश प्रजापति, पुरवा उप जिला अधिकारी राजेश चौरसिया, सीओ रमेश प्रलयंकर, पुरवा सी एच सी के अधीक्षक प्रमोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे जिसमें मेन रूप से डॉक्टर्स अध्यापक जिनकी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ड्यूटी लगी हुई थी और सफाई कर्मियों का विशेष रुप से सम्मान किया गया वहीं रसोइयों को साड़ी देकर सम्मानित किया गया वहां पर पुरवा सीएचसी के अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया एक दिन रात को 8:00 बजे एक सैकड़ा के ऊपर लोग आ गए अब इतने लोगों को एक साथ चेकअप पहला और सोशल डिस्टेंडिंग करवाना बड़ी बात वहीं पर पुत्तन लाल पाल की मदद से हम लोगों ने आराम से चेकअप कर लिया उन्होंने बताया पुरवा ब्लाक के अंतर्गत लगभग 7500 बाहर जिले से आए लोगों को चेकअप किया गया वहीं उन्होंने बताया कि नवयुग चेतना सेवा संस्थान ने बहुत ही अच्छा कार्य किया हुआ है वही मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि संस्थान द्वारा किया जा रहा कार्य बहुत ही सराहनीय है और उन्होंने कहां की जल्द ही हम जिले पर नव युग जन चेतना सेवा संस्थान को जल्द ही सम्मानित करेंगे।