उन्नाव

अधिकारी कर रहे अगर मगर गांव वालो को लग रहा है डर

 

उन्नाव (विशाल कुमार)।जनपद के बीघापुर तहशील के फीडर सुमेर पुर जो की भगवंतनगर पावर हॉउस से संचालित है जहां सरकार वादे कर रहीं हैं 24 घंटे विद्युत आपूर्ति देने की लेकिन जमीनी हकीकत तो कुछ और ही बया कर रहीं हैं वही भगवंतनगर पावर हाउस मे लाइट की स्थित बदहाल है जहाँ कोरोना जैसी महामारी में लोग घरों के अंदर बन्द है वही दूसरी ओर लाइट के कटौती से लोग परेशान है। उसके उपरांत भी हल्की सी हवा चलने पर घंटो सप्लाई बाधित रहती है।लोगो को 12 घंटे से कम लाइट मिल पा रही है जनपद उन्नाव के मुख्य विद्युत अभियंता कान में रूई डाल कर बैठे है योगी और उर्जा मंत्री इनकी जेब में है साहब केवल वसूली में मस्त है सुमेरपुर में पचास साल पहले लगे तार रोज टूट कर गिर जाते हे यहाँ पर चार फेस का केबल लगना चाहिये… पर महोदय को घूस कौन दे ?
ज्ञानेन्द्र प्रकाश अवस्थी व हिन्दू युवा वाहिनी अध्यक्ष आशीष अवस्थी जी ग्राम प्रधान नरेश मिस्र जी हर्ष बहादुर सिंह सौरभ त्रिवेदी मोनू अवस्थी व ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ट्वीटर पर व 1912 पर इसकी शिकायत की किन्तु मिला सिर्फ़ आश्वासन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है जेइ रामसुमेर मौर्य कर रहे हैं किसी बड़ी घटना का इन्तजार सुमेरपुर मे 300 मीटर की लाइन बहुत ही जर्जर है रोज तार टूटते हैं जबकि वो लाइन घनी बस्ती से होकर गुज़रती है अगर कोई घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा और लाइट भी 8_10 घंटे भी लगातार नहीं मिलती है ग्रामीणों मे काफी रोष व्याप्त है उन्होंने बताया कि अगर एसा ही रहा तो हम सब कनेक्शन कटवा देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!