Lakhimpur-khiri
ना कोई टेंडर,ना बजट आखिर कौन करा रहा नाले का निर्माण

एस.पी.तिवारी
लखीमपुर-खीरी।जी.जी.आई.सी लखीमपुर के पास ब्रिटिश समय में वर्ष 1881के बने नाले को तोड़कर अब नया निर्माण कराया जा रहा है।खास बात तो यह है कि नाले का निर्माण कौन और किस टेंडर के माध्यम से कराया जा रहा है इसकी जानकारी अभी किसी को नहीं है।यह पुलिया 20 फिट की है।नाला 15 फिट बह रहा है। दूसरी तरफ नाला बन्द करके 8 फिट नाला बन रहा है। ठेकेदार द्वारा पुलिया को तोड़ दिया गया है।ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे नए नाले का निर्माण केवल एक निजी प्लाट की लंबाई तक बनवाया जा रहा है। इतना ही नहीं इस निर्माण से संबंधित कोई भी ना तो टेंडर प्रकाश में आया है और ना ही बजट तो आखिर किसकी अनुमति से 140 वर्ष पुरानी पुलिया तोड़ कर उस पर नाले का निर्माण कराया जा रहा है।