Lakhimpur-khiri

पत्रकारों ने पेश की मानवता की मिसाल,बुजुर्ग घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल

 

सिंगाही-खीरी।सिंगाही- बेलरायां पनवारी मार्ग पर थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक बुजुर्ग महिला घायल अवस्था में पड़ी हुई थी। महिला के साथ बाइक सवार ने बताया की बाइक के पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पीछे बैठी महिला सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गई।मानवता का यह दृश्य मानवता को शर्मसार करने वाला था। जी हां आपको बता दें कि सिंगाही बेलरायां मार्ग जिस पर 24 घंटे आवागमन चलता रहता है। और लगभग लाखों लोगों का आवागमन होता रहता है। लेकिन किसी के पास मानवता नाम की चीज नहीं थी।रोड पर पड़ी बुजुर्ग महिला दर्द से तड़प रही थी । काफी देर तक लोग तमाशबीन बने रहे।किसी ने भी न तो एंबुलेंस को न तो घटना के चंद कदमों की दूरी पर स्थित थाने में सूचना देना उचित नहीं समझा। इस दौरान सड़क पर पड़ी बुजुर्ग महिला की किसी भी राहगीर ने मदद करना सही नहीं समझा। क्या किसी राहगीर की बीच सड़क में पड़ी उस बुजुर्ग महिला पर नजर नहीं पड़ी। वैसे तो उस स्थान पर पास में कई फल की दुकाने है।लेकिन वहां पर किसी ने उस बुजुर्ग महिला की मदद नहीं की और बुजुर्ग महिला सड़क पर तड़पती रही।तभी उस बीच मार्ग से गुजर रहे पत्रकार पुनीत विश्वकर्मा व आर0 बी0 कनौजिया,धर्मेंद्र कुमार पाल की नजर उस घायल बुजुर्ग महिला पर पड़ी। पत्रकारों ने तुरंत गाड़ी रोकी और घायल की हालत बिगड़ती देखकर तुरंत पत्रकारों ने 108 पर फोन कर घायल की सूचना दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से बुजुर्ग महिला को सीएससी निघासन भिजवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!