Lakhimpur-khiri

सरकारी जमीन पर कब्बा मुक्त कराने गये लेखपाल को ग्रामीणो ने बनाया बंधक

 

गोला-खीरी।हैदराबाद के रायपुर ग्रंट के मजरा रामपुर में जेसीबी से अवैध कब्जा हटवाने गए लेखपाल को ग्रमीणों ने बंधक बनाया।पुलिस के पहुँचने पर लेखपाल को छोड़ा गया।ग्रामीणों का आरोप कब्जा हटवाने से पहले से बगैर सूचना दिए मकान गिरा दिए गए।रामपुर गांव के दक्षिण पश्चिम में खलिहान की जमीन पर ग्रामीणों ने अवैधरूप से कब्जा कर रखा था। जिसको खाली कराने के लिये जेसीबी लेकर लेखपाल शोभित शुक्ला दोपहर में पहुँच गए।वहाँ बने करीब 20 लोगों के अवैध कब्जे मकानो,छप्परों और दिवालो को गिरवाने लगे।ग्रामीण जिसका विरोध करने लगे।विरोध बढ़ते हुए लेखपाल को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया।और जेसीबी को भी कब्जे में लेकर जोर शोर से  विरोध करने लगे।ग्रामीण मूलचंद,अनिल कुमार,जयराम,रामकुमार,संजय,राजीव, रामआसरे,रामभजन रामसहाय,राजकिशोर,सुधीर कुमार सूर्यबली,भारत प्रसाद, शिवशर्जन, जानकी प्रसाद,श्रीपाल समेत कई ग्रामीणों का कहना है कि बगैर सूचना दिए लेखपाल जेसीबी लाकर हम लोगों के मकान,छप्परों को गिरवाने लगे।ग्रामीणों का कहना था।लेखपाल को तभी जाने देंगे जब तक राजस्व का अधिकारी नही आएगा वहीं लेखपाल शोभित का कहना है कि हमने प्रधान से लेकर सभी अवैध कब्जा धारक ग्रामीणों को सूचना दे दी थी।एस डीएम से 15 तारीख में परमिशन ली थी। वहाँ पर 3 बीघा अम्बेडकर पार्क,7 बीघा खलिहान,7 बीघा नवीन परती पड़ी है।कुल मिलाकर 3 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा ग्रामीणों ने करके रखा है।वहाँ पर पक्का मकान बनाने का प्रयास कर रहे हैं।जबकि जिन  मकान पर लिंटर पड़ा है वहाँ 15 डीकी कार्यवाही चल रही है।मौके पर पहुँचे मय फोर्स के अजान चौकी प्रभारी शशि शेखर यादव लेखपाल को ग्रामीणों को शांत कराकर अपनी कस्टडी में ले लिया।इस पर भी ग्रामीण शांत नही हुए उनका कहना था जब तक एसडीएम या तहसीलदार नही आएंगे तब तक हम खाली नही करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!