पप्पू रिजवान की समाज सेवा से प्रेरणा लेकर बच्चे ने गुल्लक किया गरीबों में दान
सुलतानपर।सात साल के बच्चे ने समाजसेवियों को आईना दिखाया है। सालासर के भजन सांभर की चक्की गाढी कमाई को सोशल मीडिया पर पप्पू रिजवान की समाज सेवा को देखकर साल भर के इकट्ठे किए गए पैसे गरीबों के लिए दान कर दिया है।
छह वर्षीय जैब खान पुत्र अर्शी खान निवासी अमहट की हैं ।जिसने सालभर माता-पिता से मिलनेवाले दो,चार रूपये को गुल्लक में जमाकर 600 रू इकठ्ठा किया था ।खेल,खेल मे पिता अर्शी खान का मोबाईल लेकर उसपर आनेवाली खबरों का वीडियो देखा करता था ।जिसपर कोरोना काल में गरीबों को राशन,पैसा,खाना आदि बांटते हुए देखकर अपने पिता से पूंछता समाजसेवी पप्पू रिजवान दाढ़ी वाले अंकल कौन है और कहता मैं भी किसी गरीब को अपना गुल्लक देकर मदद करूँगा । आखिर में बच्चे के पिता उसे लेकर समाजसेवी पप्पू रिजवान के पास पहुंचे और सारा किस्सा सुनाते हुए बताया कि मोबाईल पर आपके द्वारा गरीबों को राशन,खाना व पैसा बांटते हुए वीडियो देखकर जिद पकड़ कर बैठ गया कि दाढ़ी वाले अंकल के पास चलिए मै भी उन्हे अपना गुल्लक दूंगा ।समाजसेवी पप्पू रिजवान ने बच्चे को गले लगाते हुए उसे बैठाया और एक गरीब विधवा बेसहारा महिला को बुलाकर बच्चे का गुल्लक तोडकर ,,जिसमे छ: सौ रूपये निकले ,,बच्चे के हाथ से दिलवाया कोरोना काल का नन्हा हीरो जैब खान के प्रेरणाश्रोत समाजसेवी पप्पू रिजवान ने बच्चे के जज्बे की तारीफ करते हुए कहाकि मेरी नजर में लांकडाउन का असली हीरो हैं जैब खान उन्होने बच्चे के माता-पिता की प्रशंसा करते हुए कहाकि बच्चों की परवरिश कुछ ऐसी ही होनी चाहिए जिसमें लोगों की फिक्र समाज की भलाई और मुल्क से मोहब्बत कूट,कूट कर भरी हो जो हमारी भारतीय परंपरा की पहचान है