Basti

चोरी के 02 वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी

 

बस्ती( रुबल कमलापुरी )। गिरफ्तार अभियुक्त01.संजय पुत्र छोटेलाल,निवासी ग्राम-मिश्रौलिया धीश,थाना- परसरामपुर ,जनपद- बस्ती ।
02. अमित पुत्र रामजीत वर्मा, निवासी ग्राम खेसरही,थाना- गौर जनपद बस्ती।पंजीकृत अभियोग 01. मु0अ0सं0-199/20 की धारा 379/41/411/414 IPC बरामदगी 01. 01अदद अपाची(नीले रंग की )02. 01पैशन प्रो (मोटर साइकिल) 03.01 अदद बजाज डिस्कवर (मोटर साइकिल )04.01पैशन एक्स प्रो (मोटर साइकिल) संक्षिप्त विवरण जनपद मे हो रही चोरी व नकबजनी की घटनाओं को देखते हुये पुलिस अधीक्षक गोण्डा, श्री राजकरन नय्यर द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं को रोकने व चोरों के गैंग का पता लगाने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये थे । दिनांक 05/06/2020 को मोटरसाइकिल (पैशन प्रो) UP43W/0948 चोरी करने के संबंध थाने पर अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना छपिया पुलिस तलाश वांछित अभियुक्त, व क्षेत्र भ्रमण में रवाना थी कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त संजय पुत्र छोटेलाल, निवासी ग्राम मिश्रौलिया धीश, थाना- परसरामपुर-जनपद-बस्ती, व अभियुक्त अमित पुत्र रामजीत वर्मा, ग्राम- खेसरही,थाना- गौर, जनपद-बस्ती के कब्जे से 04 अदद मोटर साइकिल क्रमशः 01-अदद अपाची(नीले रंग),02-अदद पैशन प्रो व 01अदद बजाज डिस्कवर जो कि चोरी करके बेचने की नियत से पिपरी घाट पर मानिकपुर जंगल में चोरी करके खड़ा किये थे, को बरामद किया गया।बरामदगी के आधार पर धारा 41/411/414 IPC की बढ़ोत्तरी की गई तथा एक अभियुक्त राजेश पुत्र सुखनंदन पांडे,निवासी ग्राम- बिछनेहिया, थाना परसराम पुर, जनपद बस्ती, जो मौके से फरार हो गया । अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय गोण्डा पेश किया जाएगा । गिरफ्तार कर्ता टीम
01.उ0नि0 श्री संजय कुमार तोमर,थानाध्यक्ष छपिया जनपद गोण्डा 02. उ0नि0 अरुण कुमार राय 03. हे0का0 केशव प्रसाद यादव 04.हे0कां0 राजमन यादव
05. कां0 रामू सिंह 06. रि0 कां0 अंकित शर्मा 07. रि0 कां0 प्रिंस पटेल ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!