Lakhimpur-khiri
पर्यावरण के दिन चोरी से काटा गया शीशम का पेड़
जंगबहादुरगंज-खीरी।पसगवां कोतवाली के जंगबहादुर गंज चौकी क्षेत्र के पनई गाँव में धर्मवीर राठौर के1 खेत में खड़े हरे शीशम के पेड़ पर कमरूदीन जो कंटेन्मेंट क्षेत्र बन्दरहा से आकर व सुशील मिश्र जेबी गंज के लकड़कट्ट चोरों के द्वारा पर्यावरण दिवस पर चोरी से आरा चलाया गया,ऐसे कई पेड़ चोरी से काटे जा चुके हैं,खेत मालिक मौके पर पहुँचा तो चोर धमकी देते हुए फरार हो गए मोके पर पहुचे लोगो ने 112 पुलिस को सूचना दी,लेकिन तव तक लक्डकट्टे वहां से भाग गए। ऐसे प्रकृति के विनाशकारी लोगो की बजह से पर्यावरण की दशा खराव होती जा रही है,ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।