पाली में निरीक्षण के दौरान लापरवाही देख डीएम ने लगाई कईयों की क्लास

>> डीएम ने एसडीएम को नगर पंचायत के कार्यों की जांच करने के दिये निर्देश
पाली, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । निरीक्षण को पाली नगर पहुंचे डीएम पुलकित खरे ने निर्धारित समय से देरी से पहुंचे एसडीएम मनोज कुमार सागर की क्वारंटीन सेंटर के बाहर ही क्लास लगा दी । उन्हें प्रोटोकॉल का पाठ पढ़ाते हुए लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाई । डीएम ने कहा कि जब उनके आने की पूर्व सूचना मिल गई थी तो वह क्षेत्र की सीमा पर क्यों नहीं मिले । दरअसल डीएम के आने के काफी देर बाद एसडीएम पहुंचे । वहीं पाली पुलिस को भी सूचना नहीं दी गई । वहीं जब डीएम क्वारंटीन सेंटर के नोडल अधिकारी सुशील कुमार के बारे में जानकारी ली, उनके अनुपस्थित मिलने पर डीएम का पारा चढ़ गया । उन्होंने सुशील कुमार का एक दिन का वेतन काटने और कारण बताओ का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निगरानी समिति की बैठक में पहुंचे डीएम श्री खरे ने ईओ अवनीश कुमार शुक्ला के बारे में जानकारी ली, तो पता चला कि उनकी तबियत ठीक नहीं हैं । वह दवा लेने लखनऊ चले गए थे। मीटिंग में एक भी सभासद के न पहुंचने से गुस्साए डीएम ने लिपिक राकेश दीक्षित से कारण पूंछा, तो वह कोई सन्तुष्टजनक जबाब नहीं दे पाए। डीएम ने कहा कि उनके इस निरीक्षण की सूचना सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पूर्व में ही दे दी गई थी, फिर यह लापरवाही और हीलाहवाली क्यों। डीएम ने पाली नगर पंचायत के सभासदों की जब संख्या पूंछी, तो उन्हें बताया गया कि यहां 13 सभासद है। लेकिन निगरानी समिति की बैठक में एक दो सभासद ही मौजूद होने पर डीएम ने इस पर नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि इस तरह की हीलाहवाली बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और कड़ी कार्रवाई की जाएगी । नगर पंचायत प्रशासन के लापरवाह रवैया को देखते हुए गुस्साए जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के कार्यों की जांच करने के आदेश दे दिए। डीएम ने एसडीएम मनोज कुमार सागर को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य वित्त के अलावा चौदहवें वित्त आयोग के साथ ही नगर पंचायत से जुड़े सभी कार्यों मसलन पेयजल, जनरेटर चलित विधुत लाइन, ठेका कार्य आदि की जांच की जाए। डीएम के इन तेवरों को देख कर्मचारियों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई । डीएम के निर्देश के बाद एसडीएम मनोज कुमार सागर नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गए जहां उन्होंने नगर पंचायत के कार्यों की जांच करनी शुरू की दी ।