पीलीभीत : सीएमओ ने अल्ट्रासाउंड सेंटर को किया सील

पूरनपुर।कोरोना वायरस के पैर पसारने के बाद से शासन ने भीड़ भाड़ पर पूरी तरह से पाबंदी लगा रखी है। इसके बावजूद मंगलवार को पूरनपुर के सेठ अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मुख्य गेट पर दर्जनों महिलाओं के साथ ही पीछे वाले गेट पर भी काफी भीड़ मौजूद थी। यही नहीं सेंटर के अंदर भी महिलाओं से खचाखच भरा हुआ था। इनकी सूचना लगते ही तहसीलदार और नायब तहसीलदार अनुराग सिंह वहां पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उन्होंने महिलाओं को बाहर निकलवा कर लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में ताला लगवा दिया़। कुछ देर बाद सीएमओ डॉक्टर सीमा अग्रवाल भी सेंटर पर पहुंच गई। उन्होंने सख्ती दिखाते हुए अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करा दिया। जानकारी लगते ही कई डॉक्टर सेंटर पर पहुंच गए।