पूर्व विधायक अरुण वर्मा पहुंचे पीड़तो के घर, बंधाया ढांढस

सुल्तानपुर।सदर विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों कई व्यक्तियों और बच्चों की हुईं असामयिक मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने पूर्व विधायक अरुण वर्मा विधानसभा अध्यक्ष हौसिला यादव के साथ शोकाकुल परिवार के बीच पहुंचे। और शोक संम्बेदना व्यक्त की !
सदर विधान सभा क्षेत्र के सुनील यादव ,सदस्य क्षेत्र पचांयत निवासी मैनेपारा के भतीजे उम्र 21 बर्ष की साप काटने से मौत हो गयी थी।
अच्छेराम गौड़ निवासी पांण्डेपबाबा की बेटी उम्र 24 वर्ष की असामयिक मौत हो गयी थी । अर्जुन यादव निवासी शेखपुर की बहू उम्र 27 वर्ष की मौत हो गयी । गुड्डू यादव निवासी शेखपुर के बेटे की उम्र 13 वर्ष की मौत हो गयी थी। इन गांव में पूर्व विधायक अरुण वर्मा पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। इस मौकेपर वरिष्ठ नेता सूर्य लाल यादव,लाल बहदुर यादव, गौतम वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।