पेट्रोल-डीजल की लगातार हो रही मूल्य वृद्धि को लेकर भाकपा ने किया विरोध

 

पवांरा/जौनपुर(अर्जुन देव)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय प्रदेशीय पार्टी के आह्वान पर गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जौनपुर ने शहीद लालबहादुर गुप्त के शहीदी गांव उचौरा में फिजिकल दूरी बनाते हुए धरना के माध्यम से कहा कि सरकार प्रतिदिन डीजल व पेट्रोल का दाम बढ़ा रही है । देश व प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है । आयेदिन महिलाओं , दलितों , अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं । सार्वजनिक लाभ देने वाले संस्थाओं को बेचा जा रहा है । कोरोना संक्रमण की गति तीव्र है । अस्पतालों में कोरोना की जांच व्यवस्था सुदृढ़ की जाय तथा क्वारंटाइन लोगों की सुविधा बढ़ायी जाय । पार्टी ने आगे कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई पुलिस की सह पर हर रोज हो रही है । पुलिस की सह पर प्रतिबंधित गांजा , भांग की दुकानों पर बिक रहा है । इस व्यवस्था में पुलिस निरंकुश हो गयी है । अवैध रूप से जमीनों पर पैसों के बल पर कब्जा कराना इनका पेशा बन गया है । धरने की अध्यक्षता श्रीपाल ने किया । धरने  पर कल्पनाथ गुप्त, सालिकराम पटेल , लालजी पाल ,सुभाषचन्द्र पटेल , बलिकरन पाल , विजयशंकर मौर्य , फूलचन्द्र पटेल , विश्वनाथ यादव , संदीप शर्मा , राकेश चन्द्र मौर्य आदि शामिल रहे ।