Deoria
प्रकृति रक्षा से होगी हमारी रक्षा: विभा पाण्डेय

देवरिया। हम प्रकृति की रक्षा करेंगे तो प्रकृति जरूर हमारी रक्षा करेगी। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रत्येक मनुष्य को आगे आने की जरुरत है। जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक है।
यह बातें केसरिया हिन्दू युवा वाहिनी की जिलाध्यक्ष ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आनलाईन कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कही। उन्होने कहा कि कोरोना काल मे भीड़ लगाकर कोई आयोजन करना समाज के हित मे नही है। उन्होने कहा कि संगठन की हुई बैठक के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने घर के अगल बगल पौधरोपण किया। जिससे हम प्रकृति की रक्षा करेंगे। जो प्रकृति जरूर हमारी रक्षा करेगी। इस अवसर मुन्नी देवी, अनिता गुप्ता, संध्या चौरसिया, विभा मिश्रा, सीमा जायसवाल, गुड्डी सिंह, नीलम मिश्रा, सरिता चौरसिया, सुनीता कुशवाहा, पूनम गुप्ता आदि ने पौधरोपण किया।