प्रधान को धमकी के मामले में एसपी से मिला पत्रकार का समूह

सुल्तानपुर।महिला प्रधान के खिलाफ कुछ अराजकतत्वों व दबंगो ने गांव में हस्तलिखित पर्चा जगह जगह चिपका कर दहशत कायम किये हैं।एसपी से जिले के पत्रकारों ने मिलकर कारवाही की मांग किया।जिसपर एसपी के निर्देश पर कादीपुर पुलिस एक्शन में आ गई हैं।। मामला कादीपुर क्षेत्र के पलिया गोलपुर का हैं।जहां पर ग्राम प्रधान उर्मिला पांडेय हैं।उनके एक पुत्र पंकज पांडेय पत्रकार है।सोमवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी की अगुवाई में एसपी शिवहरी मीणा से मिलकर ग्राम प्रधान व उनके परिवार को पर्चा के जरिये मिल रही धमकी की जानकारी दिया।जिसपर एसपी शिवहरी मीणा ने संज्ञान में लेते हुए कादीपुर पुलिस को निर्देशित किया हैं।पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही हैं।एसपी से मिलने वालों में मनोराम पांडेय,अनुराग द्विवेदी, मनोज मिश्रा मौजूद रहे।