Sultanpur

कार्यकर्त्ताओं के मान- सम्मान की रक्षा होगी : डॉ आरए वर्मा

 

सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पूर्व जिला अध्यक्षों , विधायकों , सांसद प्रतिनिधि एवं जिला महामंत्रियों की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा की अध्यक्षता में उनके कैंप कार्यालय गोमती अस्पताल परिसर में संपन्न हुई। बैठक में संगठनात्मक कार्यो सहित विभिन्न तत्कालिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा ने वरिष्ठ नेताओं को संबोधित करते हुए प्रशासनिक स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार, नगर पालिका एवं पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहित सिंह प्रकरण पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित नेताओं ने सर्वसम्मति से तय किया कि उपरोक्त विषय पर पार्टी एकजुट होकर सभी प्रकरणों पर काम करते हुए निपटारा करेगी। बैठक में यह भी तय हुआ कि जिले के वरिष्ठ नेताओं व जनप्रतिनिधियों की कोर टीम माह मे 1-2 बार बैठकर पार्टी को अपना मार्गदर्शन व जमीनी स्तर पर लागू की जा रही सरकार की योजनाओं का फीडबैक देगी।

जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा ने आगे कहा कि कार्यकर्त्ता पार्टी की धरोहर व रीढ़ है। एक – एक कार्यकर्त्ताओं के मान – सम्मान की रक्षा करना पार्टी की प्राथमिकताओं में है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रशासन स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ चिंता व्यक्त की है। वरिष्ठ नेताओं डॉ एम. पी. सिंह , अर्जुन सिंह, ॠषिकेष ओझा, डॉ सीताशरण त्रिपाठी, करूणा शंकर द्विवेदी द्वारा बैठक में बताया गया कि तहसील, राजस्व , ब्लाक , चिकित्सा व थानों सहित विभिन्न सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार से कार्यकर्ता पीड़ित है। प्रशासन में विभिन्न स्तरों पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने व कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए पार्टी पूरी ताकत झोकेगी और पीएम मोदी व सीएम योगी के एजेंडा भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति पर काम करेंगी।

आज बैठक में प्रमुख रूप से विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, विधायक सदर सीताराम वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ,राष्ट्रीय परिषद सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ एम.पी. सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह, निवर्तमान जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी , पूर्व जिला संयोजक ॠषिकेष ओझा, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी , जिला महामंत्री सुशील त्रिपाठी , विजय त्रिपाठी, घनश्याम चौहान एवं धर्मेन्द्र कुमार ने अलग – अलग मुद्दों पर अपने विचार रखे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!