Lakhimpur-khiri

प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला की मौत,हंगामा

 


सुलह समझौते के बाद महिला के शव को ले गए परिजन,पुलिस को नहीं मिली कोई तहरीर

पलिया शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया

हंगामे की सूचना पर सीओ कुलदीप कुकरेती पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और जानकारी हासिल की

सूचना पर पहुंचीं एसडीएम पूजा यादव ने हॉस्पिटल को कराया सील

धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी

पलियाकलां-खीरी।नगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने आई महिला की अचानक मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को देख डॉक्टर हॉस्पिटल से फरार हो गये। सूचना पर सीओ कुलदीप कुकरेती पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और मौजूद स्टाफ से मामले के बाबत जानकारी ली। करीब दो घंटे तक चला हंगामा अचानक शांत हो गया और परिजन बिना पुलिस कंप्लेंट के महिला का शव लेकर अपने गांव लौट गये।जानकारी के अनुसार शहर की दुधवा रोड पर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में पिछले शनिवार को गौरीफंटा कोतवाली क्षेत्र के गांव बनगवां निवासी अजीत राणा अपनी पत्नी सिमरिता को डिलीवरी के लिए गौरीफंटा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां उन्हें डॉक्टर के ना मिलने पर मौजूद आशा ने डॉक्टर के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाने की सलाह दी। पत्नी की हालत बिगड़ती देख अजीत पलिया शहर स्थित डॉक्टर के प्राइवेट हॉस्पिटल में अपनी पत्नी को लाकर भर्ती कराया था। जहां महिला ने दो जुड़वा स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। बच्चों के जन्म के बाद महिला की हालत में सुधार होता देख डॉक्टर ने उन्हें घर जाने की सलाह दी। जिसके बाद महिला के परिजन उसे घर लेकर लौट गए। शुक्रवार की शाम महिला की तबीयत अचानक एक बार फिर खराब हो गई। आनन-फानन में महिला के परिजन उसे डॉक्टर के प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज शुरू किया गया। बताया जाता है कि तड़के सुबह महिला ने दम तोड़ दिया जिसकी सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर हॉस्पिटल पहुंचे परिजनों ने महिला के शव को हॉस्पिटल के बाहर रखकर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को होता देख आरोपी डॉक्टर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सीओ कुलदीप कुकरेती व कोतवाल भानु प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और स्टाफ से मामले के बाबत जानकारी हासिल की। कुछ समय तक चला हंगामा तब अचानक शांत हो गया जब मृतका के परिजन बिना कंप्लेंट के शव को लेकर गांव रवाना हो गए। मामले की सूचना के बाद पहुंची एसडीएम पूजा यादव ने हॉस्पिटल को सील करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी देते हुए सीओ कुलदीप कुकरेती ने बताया कि हंगामे की सूचना पर वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों ने पुलिस को किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी है। उन्होंने बताया कि शायद दोनों पार्टियों का आपस में समझौता हो गया है। अगर मृतका के परिजन किसी तरह की तहरीर देते हैं तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!