प्रेमिका के घर में ही लोगों ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट
बहराइच (ब्यूरो): जनपद के रिसिया थाना अंतर्गत बीती रात्रि समय करीब 11 बजे थाना रिसिया व डायल-112 को दूरभाष द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के ग्राम कमलाजोत में मारपीट हो रही है, मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि तिवारी सोनी के घर के पास सकीर अहमद पुत्र स्व0 असगर अली उम्र करीब 40 वर्ष निवासी कमला जोत का शव पड़ा हुआ था।
जानकारी के अनुसार तिवारी सोनी की पत्नी संगीता सोनी उम्र करीब 30 वर्ष निवासी कमला जोत थाना रिसिया का प्रेम प्रसंग मृतक सकीर से पिछले 09 वर्षों से चल रहा था बीती रात्रि मृतक संगीता सोनी से मिलने चोरी छुपे उसके घर में गया था जिसे गांव वालो ने घर में जाते हुए देख लिया था। जिस पर गाँव वालो और परिजनों ने घर में घुसकर दरवाजा तोड़कर मारपीट कर हत्या कर दी | प्रकरण में मृतक के मां के तहरीर सूचना के आधार पर अभियोग संख्या 176/20 धारा 302,147,148 भादवि बनाम तिवारी सोनी सहित 05 नामजद के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए रिसिया पुलिस द्वारा 04 लोगो को गिरफ्तार किया गया है फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है पुलिस के अनुसार जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।