फसल डूबने को लेकर एसडीएम को सौंपा पत्रक
भाटपाररानी क्षेत्र के कई गाँव की फसल डूबी
भाटपाररानी (देवरिया)। क्षेत्र के कई गांवों में किसानों की फसल डूब चुकी है। किसानो ने सोमवार को तहसील पहुंचकर धान की डूबी हुई फसल को बचाने के लिए जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर एसडीएम सौरभ सिंह को पत्रक सौंपा ।
पत्रक में तहसील क्षेत्र के ग्राम छोटका गांव, बड़कागांव, लाखोंपार, बेलपार, रामपुर लिटिहा, माल्हनी, मल्हना, लक्ष्मण चक, छतरपुरा आदि गांवों के किसानों ने कहा है कि जलजमाव के चलते तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से किसानों की सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूब चुकी है। किसानों की हजारों रुपए लगाकर की गई धान की रोपाई बर्बाद होने जा रही है। इन गांवों की जल निकासी नहीं होने से उनकी पूरी फसल हजारों रुपए लागत लेकर डूबने के कगार पर है। उन्होंने प्रशासन से इन गांवों के जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है। इस दौरान साधु शरण, महेश यादव, जयप्रकाश सिंह, पौहारी शरण, विजय चौरसिया, रामप्रवेश, मोहन चौरसिया सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।