फिल्म के डायरेक्टर बने अविनाश ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

बिग बी की फिल्म गुलाबो-सिताबो का कर रहे निर्देशन
रुद्रपुर (देवरिया)। हर किसी के जेहन में एक सपना होता है, जिदंगी में बेहतर करने का, अपने सपनों को उड़ान देने का। पहले के दौर में युवा इंजीनियरिग और मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने का लक्ष्य रखते थे, लेकिन अब बदलते दौर में करियर को लेकर उनकी प्राथमिकताएं भी बदलने लगी हैं। बड़े स्तर पर देश में क्षेत्र का विभिन्न कलाओं में नाम रोशन करने वालों में एक नया अविनाश गुप्ता ने भी दर्ज करवाना शुरू कर दिया है।
उपनगर के आजाद नगर वार्ड के निवासी श्रीकांत गुप्ता के लड़के अविनाश गुप्ता ने रुद्रपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया कर रहा है। उन्होंने गुलाबो सिताबो फ़िल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन व आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन साझा किया। फिल्म का प्राइम वीडियो 12 जून को निकला था। जिसमे अविनाश ने अमिताभ बच्चन व आयुष्मान खुराना के साथ वीडियो साझा किया है। उपनगर के भाजपा नेता मदन उपाध्याय ने बताया कि अविनाश महाराणा प्रताप विद्यालय का होनहार छात्र था। शुरू से ही उसका फिल्मो में रुझान था। लखनऊ में गुलाबो सिताबो की शूटिंग के दौरान उसे डायरेक्टर बनने का मौका मिला।