Basti
बनकटी नगर पंचायत में मनोनीत सभासदो को दिलाया गया पद एवं गोपनीयता की शपथ – हरीश द्विवेदी

बस्ती( रुबल कमलापुरी )। जिले के बनकटी नगर पंचायत में हुआ शपथ ग्रहण समारोह शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि रहे बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी-विशिष्ट अतिथि रहे विधायक रवि सोनकर बस्ती एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ला का किया गया पुष्प गुच्छ देकर स्वागत शासन द्वारा नामित सभासदों को दिलाया गया शपथ शासन द्वारा नामित सभासद रमेशचंद्र अग्रहरि अंशिका गौड़ वीरेन्द्र बहादुर पाल को तहसीलदार पवन जयसवाल ने दिलाया शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम-श्रीप्रकाश शुक्ला अधिशासी अभियंता नगर पंचायत बनकटी अमरजीतनगर पंचायत अध्यक्ष वेदकला अरविंद पाल आलोक पांडेय प्रमोद पांडेय मौजूद रहे ।