Basti
बस्ती : टैंकर के भिडंत में बाइक पर बैठी महिला की घटना स्थल पर ही मौत

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। छावनी थाना क्षेत्र के रामजानकी तिराहे के पास हाईवे पर बाइक व टैंकर के आमने सामने भिडंत मे बाइक पर बैठी महिला की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत, व बाइक सवार गंभीर रूप से घायल मौके पर पहुंचे चन्द्र मणि पान्डे उर्फ सुदामा ने इस घटना की सूचना छावनी पुलिस को दिया और गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को अस्पताल भेजावाया
सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस ने महिला के शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा वहीं सुदामा पान्डेय ने इस दर्दनाक सड़क हादसे के बारे मे कहा की यदि इस तिराहे पर अन्डर पास बना होता तो यह आये दिन सड़क हादसा न होता,और लोग असमय ही काल के गाल मे न समाते।