बस और ट्रक में हुआ भीषण टक्कर, कई घायल

कूरेभार, सुलतानपुर (संयोगिता उपाध्याय)। अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटिया नगर चौराहे के पास एक अनियंत्रित बस व ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर हो गई। टक्कर में बस चालक और एक महिला घायल हुई है। जानकारी के अनुसार बस कादीपुर से सुल्तानपुर की ओर आ रही थी और ट्रक प्रयागराज से अयोध्या की ओर जा रही थी। हादसे में बस और ट्रक खाई में जा गिरी। बस पर करीब 34 लोग सवार थे। फिलहाल ग्रामीणों ने टांटियानगर चौकी इंचार्ज सैय्यद नसरुद्दीन की मदद से बस चालक हरिशंकर यादव 55 पुत्र राम तीरथ यादव शंकरपुर बरजी थाना राजे सुल्तानपुर अंबेडकरनगर और गीता 24 पत्नी अमर बहादुर पेंगापुर थाना मोतिगपुर को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं दूसरी तरफ क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है।
फिलहाल आए दिन टाटिया नगर चौराहा एक्सीडेंट का स्पॉट बना हुआ है।