बिजनौर पीएम जनकल्याणकारी छेत्रीय कार्यालय का हुआ उदघाटन।
बिजनौर,
प्रदेश न्यूज संवाददाता विनय तिवारी की रिपोर्ट,
कल
दिनांक 16 /02 / 2020 अस्करीपुर आकलपुर महादेव शिव मंदिर , नूरपुर मुरादाबाद हाईवे
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के जिला क्षेत्रीय कार्यालय का उदघाटन शुभारंभ उत्तर प्रदेश महिला आयोग सदस्य आदरणीय अवनी सिंह चौहान पत्नि विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान के शुभ कमलो द्धारा हुआ । सरिता सैनी जी जिला अध्यक्ष , महिला विंग , प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान एवं अंतरराष्ट्रीय सैनी समाज ने आदरणीय अवनी सिंह जी को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया ।
साथ में बड़े भाई आदरणीय सी पी सिंह , बड़े भाई विनोद कुमार टायर वाले नूरपुर , भगवान दास सैनी जी , के भाई जसविंदर सिंह जी ( पांडे जी ) , भाई वसीम सैफी जी एवं गांव और क्षेत्र के सभी अपने बड़ों का आर्शीवाद प्राप्त हुआ ।