Rampur
बीडीओ ने ग्राम पंचायत मनकरा में किया पौधारोपण

रामपुर।चमरौआ के खण्ड विकास अधिकारी रामकिशन ने ग्राम पंचायत मनकरा में पौधारोपण किया।खण्ड विकास अधिकारी शनिवार को मनकरा पहुंचे।उन्होंने गांव में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय पंचायत भवन के कार्य का निरीक्षण किया साथ ही मनरेगा से बनवाया गया पशु शेड भी देखा।इसके बाद खेल मैदान में पौधारोपण किया।उन्होंने ग्रामीणों से कहा की पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाये गए पौधों की देखभाल करें और रोगों से बचाव के लिए सफाई बनाये रखें।कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क पहनें और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें।इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन के प्रवक्ता काशिफ खां,प्रधान सना काशिफ,ग्राम पंचायत अधिकारी मधुलिका,तकनीकि सहायक कोमल कुमार,सुमन,इकराम उल्ला खां आदि मौजूद रहे।