Gorakhpurक्राइमब्रेकिंग न्यूज़

बैखौफ बदमासों ने दिन दहाड़े सरेराह मुनीब को कट्टा दिखाकर लुटे1लाख 17 हजार,गिडा थाने से महज दो किलो मि0की दूरी पर लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम।

बैखौफ बदमासों ने दिन दहाड़े सरेराह मुनीब को कट्टा दिखाकर लुटे1लाख 17 हजार,गिडा थाने से महज दो किलो मि0की दूरी पर लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम।

गोरखपुर। सहजनवा घटना स्थल से महज500मि0दूर है पुलिस चौकी,सहजनवा एरिया के ग्राम भीटी रावत चौराहा के कस्बा स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान के मुनीब अमरीश पटेल से गीडा थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एक बाइक सवार तीन बदमाशों ने कट्टा दिखाकर मोटर साइकिल के डिग्गी में रखा एक लाख सत्तरह हजार रु0 लूट कर फरार हो गए.घटना की जानकारी मिलते ही 112 न0 पुलिस के साथ ही गीडा प्रभारी सन्तोष सिंह, सहजनवा थानाध्यक्ष दिनेश मिश्र मौके पर पहुचे तो वहीं जिले से क्राइम ब्रांच और सीओ कैम्पियरगंज दिनेश मिश्र पहुँच पीड़ित से लूट की जानकारी के साथ विभिन्न स्थानों पर संदिग्धों की तलाश में छापेमारी भी शुरू किया गया.
रविवार को सुबह पौने नो बजे के समय मुनीब अम्बरीष पटेल अपने भीटी रावत की लाइसेंसी शराब की दुकान से शनिवार की दिन भर की बिक्री का लगभग 81 हजार रु0 तो दूसरी दुकान जो ग्राम सीहापार के नाम से है और वह शराब की दुकान भी भीटी रावत चौराहा से आगे स्थित भागीरथी पेट्रोल पम्प के बगल से हरदी गाँव को जाने वाले रास्ते पर स्थित है उस दुकान का 36 हजार रु0 के लगभग रहा दोनो रु0 एक लाख सत्तरह हजार रु0 लेकर अम्बरीष पटेल अपने दुकान से रविवार की सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर मोटरसाइकिल से गोरखपुर के रुस्तमपुर ढाले के पास रहने वाले दुकान मालिक अनिल राय के घर रु0 पहुँचाने के लिए निकला और सहजनवा से आगे स्थित एक पेट्रोल पंप से गाड़ी में तेल भरवाकर जैसे ही आगे बढ़ा और रिलायंस पेट्रोल पंप के ठीक सामने फोरलेन पर एक लाल रंग की हीरो होंडा मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने मुनीब के गाड़ी को ओवर टेक कर रोक लिया जिससे मुनीब गाड़ी से गिर गया इस बीच बदमाशो ने मोटरसाइकिल की चाभी निकाल कर डिग्गी को खोल कर रु0 निकालने लगे तो मुनीब ने विरोध किया तो एक बदमाश ने कट्टा निकाल कर जान से मारने की धमकी दि.
इस संबंध में सीओ कैम्पियरगंज दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित से पूछताछ किया जा रहा है.सीसीटीबी फुटेज भी देखा गया लेकिन बदमाश के भागने को कोई क्लू नही मिला.पीड़ित तहरीर नही दिया है.तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा.।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!