Ghazipurब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मास्क बांटने के साथ साथ लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मास्क बांटने के साथ साथ लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया

गाजीपुर स्थानीय जखनियां। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश के आह्वान पर जिला अध्यक्ष श्रीमान भानु प्रताप सिंह जी के दिशा निर्देशन में वैश्विक महामारी कोरोना बीमारी से बचने के लिए कावला जखनिया ग्राम सभा में बिना मास्क लगाए लोगों को मास्क वितरित किया और आग्रह किया की उचित दूरी बना कर रहें, सरकार के गाइड लाइन का पालन करें, सुरक्षित रहें। उक्त अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा वैश्विक महामारी कोरोना बीमारी के चलते पूरा विश्व ग्रसित हैं। भारत में भी इस रोग ने गांव-गांव तक अपने पांव पसार दिए हैं। इस स्थिति में लोगों को सतर्क, सावधान और सुरक्षित रहना है। इस बीमारी की अभी कोई कारगर दवा नहीं बनी है। सुरक्षा ही बचाव है। जितना ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर सकें, उचित दूरी बना कर रहे और जब भी घर से बाहर निकले मास्क का प्रयोग जरूर करें। भीड़-भाड़ इलाकों में जाने से परहेज करें। निश्चित रूप से इस बीमारी पर लगाम लग जाएगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना महामारी बीमारी को अपने देश मे रोकने के लिए सही समय पर बहुत ही कारगर उपाय किया, जिसके कारण अन्य देशों के भांति अपने देश में इतनी बृहद जनसंख्या होने के बावजूद भी यह रोग उस स्तर तक नहीं फैल सका। मेडिकल व्यवस्था में भी मोदी जी ने काफी सुधार किया, जिसका परिणाम है कि अन्य देशों के अपेक्षा अपने देश मे निश्चित रूप से इस बीमारी से मरने वालों का प्रतिशत कम है, और स्वस्थ होने का प्रतिशत ज्यादा है। जिसकी तारीफ खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किया है। वर्मा ने लोगों से आग्रह किया किस रोग को सभी लोग गंभीरता से लें घबराए ना बस नियमों का पालन करें सब ठीक हो जाएगा इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव अनुसूचित जनजाति के संतोष कश्यप, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह, अशोक गुप्ता, यशवंत चौहान, अशोक यादव, पंकज सिन्हा सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!