Sultanpur

सुल्तानपुर : भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने फिर दिखाई दरियादिली

सुल्तानपुर  : बेटी पलक सिंह और सहयोगी राजेश पांडेय द्वारा स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारियों समेत कई डॉक्टरों को पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स) किट,फेस शील्ड,एन95 मास्क,साधारण मास्क और सेनेटाइजर सौंपा गया

कोविड19 के एल 1 हॉस्पिटल के डॉक्टरों, स्टाफ, जिला अस्पताल के डॉक्टर, स्टाफ, फील्ड में लगे अधिकारियों और लोगों की जांच करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिये सौंपा गया सामान,इसके अलावा कई पत्रकारों को फेस शील्ड, पूर्व चांदा विधायक शिव नारायण मिश्र,भदैयाँ भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत दर्जनों लोगों को सौंपा गया मास्क और सेनेटाइजर ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील के निर्देश और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा की देख रेख में शुरू किये अभियान में जुड़ी नई कड़ी, कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर डॉक्टर समेत तमाम स्वास्थ्यकर्मी जी जान लगाकर लोगों का जीवन बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे है। लेकिन स्वास्थ्य उपकरणों की कमी के चलते खुद उनका ही जीवन सांसत में देख भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने एक बार फिर कमान संभाल ली है। बेटी पलक सिंह और सहयोगी राजेश पाण्डेय के जरिये उन्होने डॉक्टरों समेत स्वास्थ्यकर्मियों, अधिकारियों और कई डॉक्टरों के लिये निःशुल्क पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स) किट बाहर से मंगाकर उपलब्ध कराई, बल्कि एन95 मास्क, फेस शील्ड, साधारण मास्क, ग्लब्स और सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराया गया ।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से इस लॉक डाउन में सरकार के निर्देश पर, बाहर रह रहे लोगों को अपने गृह जनपद लाया जा रहा है। तो वहीं बाहर फंसे लोग किसी तरह अपने घर पहुंच रहे हैं। जिसके बाद अचानक ही जिले कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 9 तक पहुंच गई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में तैनात डॉक्टरों और कर्मचारियों समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। इसी के मद्दे नजर आज भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने ये सामान उपलब्ध कराकर उन्हें संजीवनी देने के काम किया।

इसी कड़ी में आज भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सी बी एन त्रिपाठी, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ बी बी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाकांत तिवारी, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन और स्वराज हॉस्पिटल के संचालक डॉ अखंड प्रताप सिंह को पीपीई किट, फेस शील्ड,एन95 मास्क,साधारण मास्क और सेनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया।

इसके अलावा अपनी जान जोखिम में डालकर जगह जगह से खबरें निकालकर शासन प्रशासन, ग्राहकों और दर्शकों तक पहुंचाने वाले कई दर्जन पत्रकारों को फेस शील्ड दिया गया ताकि वे भी कोरोना वायरस की इस महामारी में अपना बचाव कर सकें।

इसके अलावा चांदा के पूर्व विधायक शिवनारायण मिश्रा, भदैयाँ भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी,अखण्ड प्रताप सिंह भदैयाँ, पत्रकार अजय पांडेय, बेलसदा के श्रीकांत पाठक, बरुई के घनश्याम यादव, बभनगवां रामअचल निषाद, सराय अचल के विनोद सिंह, अभिया के अजय पांडेय, बरुई के सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव,सुधाकर मिश्रा, राम नायक सिंह, एम्बुलेंस चालक महेंद्र तिवारी, दोमुंहा के सौरभ तिवारी समेत दर्जनों लोगों को मास्क सेनेटाइजर उपलब्ध करा कर गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचाने की अपील की गई।

पलक सिंह की माने तो आज 50 पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स) किट, 100 एन95 मास्क, करीब 200 फेस शील्ड, 3200 मास्क और 200 शीशी सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया गया।

वहीं पलक सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर हमें सुल्तानपुर में कोरोना को हराना है, लेकिन सबके सहयोग के बिना ये होना संभव नही है। उन्होंने कहा कि बाहर से फंसे जो भी लोग अपने घर पहुंच रहे हैं उनसे सामाजिक दूरी बनाकर रखना बहुत जरुरी है जबतक उनका क्वारेन्टीन का समय न पूरा हो जाय। वहीं भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने अपनी अपील जारी रखी उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में कल भी 4 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ऐसे में इस महामारी से अपनी सतर्कता ही बचाव का सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने कहा कि हम लोग तन मन धन से इस महामारी ने निपटने के लिये प्रयासरत हैं,लेकिन बिना सभी के सहयोग के ये संभव नही है। विनोद सिंह ने कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से मुंह ढककर निकलें। लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर रखें और किसी में इस बीमारी का लक्षण दिखाई देने पर फौरन 102 या 108 पर फोन करें और इसका फौरन इलाज करायें ताकि अन्य लोगों में ये वायरस न फैल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!