Sultanpur

सुल्तानपुर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार की अगुवाई में 110 राशन किट जरूरतमंदो के गांवों व बूथों पर पहुंचाई गई

 

सुलतानपुर-पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा तैयार कराई गई नमों राशन किट लाॅकडाउन के 50 वें दिन भी सदर विधानसभा के मोतिगरपुर मण्डल में पूर्व चिन्हित गरीब व असहाय परिवारों को वितरित की गयी। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार की अगुवाई में 110 राशन किट जरूरतमंदो के गांवों व बूथों पर पहुंचाई गई।इसके अलावा सांसद मेनका संजय गांधी के सौजन्य से रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले प्रवासी भाइयों के लिए चाय, बिस्कुट पानी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गयी है। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि लाॅकडाउन के 50 वें दिन भी सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा गरीबों व असहायों के लिए तैयार कराई गई नमों राशन किट भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा गांव – गांव व बूथ- बूथ पर जाकर ऐसे जरूरतमंदो का सर्वे कराकर जो परिवार राशन आदि के कारण दिक्कत में है सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार की उपस्थित में वितरित की जा रही है। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने मोतिगरपुर मण्डल अध्यक्ष डॉ आर. के. विश्वास के संयोजन एवं भाजपा नेता विनोद सिंह ,समाजसेवी चन्द्र प्रताप सिंह , मंडल महामंत्री जय बहादुर सिंह व शीतला वर्मा, बबलू पाण्डेय, भाजपा नेता बाॅबी सिंह, शेष नारायण मिश्र, बब्बन चौबे, अवधेश सिंह, भानुप्रताप, अजय वर्मा आदि की उपस्थित में 110 परिवारों को नमों राशन किट वितरित की गयी। मोतिगरपुर विकास खण्ड के गोरसरी,अहदा, रामपुर विरतिहा, खैरहा, खनुहट, गोपालपुर, लामा, बनकटा, श्रीरामपुर लमौली, गोरसरा, भैरोपुर, घुरीपुर, आलापुर, शेखपुर, बढौनाडीह, शाहपुर लपटा, खैरहा, पारसपट्टी, पहारपुर सरायभिकम, मलवा, मैरी रंजीत, छिदुआरी, मैरी संग्राम आदि गांव में सासंद मेनका गांधी द्बारा तैयार कराई गई नमो राशन किट का वितरण किया गया । वितरण कार्य के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराया गया। रघुवंशी ने जानकारी दी कि सांसद मेनका संजय गांधी के सौजन्य एवं सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार व भाजपा नेता दिनेश चौरसिया की देखरेख में रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले प्रवासी भाइयों के लिए बिस्कुट, चाय व पानी की भी व्यवस्था की गई है। वही सांसद मेनका संजय गांधी की अपील पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चन्द्र प्रताप सिंह ने सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार व भाजपा नेता बाबी सिंह आदि की उपस्थित में दियरा गौ संरक्षण केन्द्र पर बेजुबानो के लिए दो ट्रैक्टर ट्राली भूसा दान दिया है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने कहा बेजुबानों की देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा बेजुबानों की सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं हो सकता है।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि भाजपा नेता पूर्व मंत्री विनोद सिंह के सौजन्य से लाॅकडाउन के 50 वें दिन भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेवा कार्य जारी रखा है। आज पूर्व मंत्री विनोद सिंह की बेटी पलक सिंह व सहयोगी राजेश पांडेय द्वारा 50 पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स) किट, 100 एन 95 मास्क, करीब 200 फेस शील्ड, 3200 मास्क और 200 शीशी सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया गया। पलक सिंह द्वारा आज भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा , जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ बी. बी. सिंह सहित पत्रकारों व जिला प्रशासन के अधिकारियों को सुरक्षा हेतु फेस शील्ड , पीपीई किट एवं एन 95 मास्क तथा भदैंया व सुलतानपुर में संभ्रांतजनों व भाजपा पदाधिकारियों को मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!