भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का हर बूथ पर मनाया गया जन्मदिन

टाण्डा(रामपुर)भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर मंडल के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं ने जन्म दिवस मनाया।इस मौके पर जनसंघ कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर मुखर्जी के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित की और अपने बयान में कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर के विषय में एक विधान एक निशान का नारा भी दिया था।जम्मू कश्मीर में ही अपना बलिदान दिया था।केंद्र सरकार ने उनके सपने को साकार कर कश्मीर से धारा 370 और 35A को हटाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है,साथ ही प्रत्येक बूथ पर मोदी सरकार के 3 साल की उपलब्धियां गिनाकर जानकारी के साथ छपी पुस्तिकाओं को भी वितरित किया गया।इसके अलावा बूथों पर वृक्षारोपण भी किया गया।कहा कि 6 जुलाई को भारत माता के सपूत श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती देश की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान था।श्यामा प्रसाद मुखर्जी को हिंदी से बहुत लगाव था।सरस्वती पत्रिका में देश समाज और साहित्य के प्रति उनके योगदान को रेखांकित करते हुए एक बड़ा लेख प्रकाशित हुआ था।सरस्वती पत्रिका में लेख का शीर्षक नर केसरी श्यामा प्रसाद मुखर्जी दिया गया था,जो हमेशा याद आते रहेंगे।इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष योगेश सैनी,पूर्व अध्यक्ष चंद्रपाल सैनी,करन सिंह,किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान,युवा मोर्चा के जिला मंत्री रोहित सैनी,तरुण सैनी,राजू सैनी,माखनलाल सैनी,नवल किशोर सैनी आदि मौजूद रहे।