मण्डलायुक्त ने किया शारदा बैराज,सिंचाई खण्ड शारदा नगर, का किया भ्रमण एवं निरीक्षण

एस.पी.तिवारी/कमल वर्मा
लखीमपुर-खीरी।शनिवार की देर शाम मण्डलायुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ/नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ने जनपद खीरी एवं लोवर स्ट्रीम के अन्य जनपदों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने हेतु शारदा बैराज का निरीक्षण किया तथा इसके संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होनें नदी के वर्तमान जल स्तर एवं खतरे के निशान के बारे में जानकारी प्राप्त की और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होनें शारदा बैराज पर नवनिर्मित स्वचालन नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। उपस्थित अधिकारियों द्वारा इस कम्पयूटरीकृत नियंत्रण का प्रजेन्टेशन करते हुये गेटों के संचालन से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की। साथ ही बाढ तथा बैराज से सम्बन्धित उपस्थित अभियन्ताओं को पूरे बाढ अवधि के दौरान निरन्तर सजग रहते हुये सतर्कतापूर्वक कार्य करने हेतु निर्देशित किया,जिससे कि जनपद में किसी प्रकार की सम्भावित जान-माल की क्षति को रोका जा सकें।इस अवसर पर कमिश्नर के साथ डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसपी पूनम,सीडीओ अरविंद सिंह, एसडीएम अरूण कुमार सिंह, सुनन्दु सुधाकरन सहित सिंचाई एवं बाढ़ खण्ड के अधिकारी मौजूद रहे।