मां काली धाम की बेशकीमती जमीन पर हो रहा कब्जा

सुलतानपुर। सेमरी कस्बे के आस्था का केंद्र व वैवाहिक समारोहों के लिए पूज्यनीय मां काली का धाम चारों तरफ से अतिक्रमण के चपेट मे है। वोट की राजनीति में जनप्रतिनिधि भी मुंह खोलने से परहेज कर रहे हैं।
बताया जाता है कि कस्बा सेमरी का काली चौरा धाम बिरसिंहपुर रोड पर है। सूत्रों की माने तो धाम को चारों तरफ से दूकानदारी करनेवालों द्वारा घेर रखा गया है।मुश्किल से दर्शकों को थोड़ा सा रास्ता बचा है।बाजार के रंजन सिंह, कुलदीप, सजनलाल,जयजयराम, रघुपति सहित तमाम लोगों ने कहा कि काली धाम का अतिक्रमण बेसकीमती जमीन होने के कारण किया जा रहा है। इसे जनप्रतिनिधियों को रोकना चाहिए, परंतु वोट की राजनीति में सब जायज माना जा रहा है। इन लोगों ने कहा कि काली धाम पर लगाया गया इंडिया मार्क हैंडपंप भी अतिक्रमण कारियों के कब्जे में है। पूजा अर्चना के लिए पानी के लिए दूसरी जगह से लाना पड़ता है।