Basti
माझा मानपुर ग्राम पंचायत के लिए लगी नाव
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। जिले के गौर थाना क्षेत्र के बेलवरिया जंगल व माझा मानपुर ग्राम पंचायत के लिए लगी नाव भीषण बरसात से नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ा जिससे माझा मानपुर व बेलवरिया जंगल सड़क मार्ग डूब गया फिर भी रोजमर्रा की जरूरत के सामान लेने के लिए खतरा मोल ले कर आ जा रहे थे इसकी जानकारी होने पर प्रशासन ने माझा मानपुर के लोगों के लिए नदी पार नाव लगाई जिला पंचायत सदस्य राम सिंह पटेल सोमवार को पत्र लिखकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिला अधिकारी हरैया प्रेम प्रकाश मीणा से की थी नाव की मांग जिला पंचायत सदस्य राम सिंह पटेल रामसहाय चौधरी प्रधान अशर्फीलाल यादव राधेश्याम यादव ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिला अधिकारी हरैया प्रेम प्रकाश मीणा की लोगों ने की सराहना।