मारुति वैन में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

भाटपार रानी के छोटका गाँव के पास की घटना
तहसील संवाददाता
भाटपार रानी(देवरिया)। थाना अंतर्गत सलेमपुर मार्ग पर छोटका गांव के पास भारत गैस एजेंसी गोदाम के निकट मंगलवार को एक मारुति ओमनी वैन में स्पार्किंग से आग लग गई। उसमें सवार चालक सहित चार यात्री बाल-बाल बच गए। एजेंसी गोदाम के कर्मचारियों और गांव वालों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। आग से मारुति वैन पूरी तरह जल गई।
पीलीभीत जनपद के निवासी मुकेश कुमार के यहां भाटपार रानी के कुछ मजदूर काम कर रहे थे। उन्हें छोड़ने के लिए पेट्रोल की मारुति ओमनी वैन से पूरनपुर थाना के पूरनपुर, जनपद पीलीभीत निवासी चालक मोनू गुप्ता सोमवार की सायंकाल चला था। चालक ने बताया कि गाड़ी का टर्मिनल ढीला था। जिसके स्पार्किंग से गाड़ी में अचानक आग लग गई। देखकर उसने गाड़ी रोक दिया। जिससे मजदूर और वह गाड़ी से बाहर आ गए। भारत गैस एजेंसी गोदाम के कर्मचारी तथा गांव के लोग काफी मशक्कत के बाद आग बुझाए। सूचना पाकर मौके पर अग्निशमन की गाड़ी व पुलिस भी पहुंच गई। परंतु तब तक आग बुझ गई थी। चालक मोनू गुप्ता ने बताया कि गाड़ी में रखा उसका आधार कार्ड ,गाड़ी की कॉपी तथा ढाई हजार रुपये जलकर राख हो गया है। उसने इसकी सूचना मालिक को दे दी है इस बाबत पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि वह जनपद मुख्यालय पर मीटिंग में है।