Uncategorised
मुंबई : उत्तर भारतीय महासंघ ने मजदूरों को लेकर जताई चिंता

संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई : उत्तर भारतीय महासंघ के मुंबई अध्यक्ष डॉ मनोज दुबे ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी को मेल कर पूछा है कि अगर मुंबई रेड जोन में है तो किस आधार पर प्रवासी मजदूरों के फॉर्म पोलीस स्टेशन द्वारा भरे जा रहे है और साथ ही फिटनेश सर्टिफिकेट के लिए प्रवासी मजदूरों से 100 रु से लेकर 500 रु लेने की बात सामने आ रही है, जिसके लिए प्रवासी मजदूर पोलीस स्टेशन और प्राइवेट डॉक्टरों के यहाँ भीड़ लगा कर सोसल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है । डॉक्टर द्वारा बेगर चेक किये प्रवासी मजदूरों से पूछ कर बनाए गए इस सर्टिफिकेट का क्या फायदा होगा । इन मजदुरो के पास पैसे न होने से दूसरों से पैसे ले कर सर्टिफिकेट बना रहे है। इस विषय पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए और इस लूट खसोट को बंद कराना चाहिए।