मुम्बई : विलेपार्ले विधानसभा में डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों को पीपीई किट्स का वितरण
संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई: विलेपार्ले के भाजपा विधायक एड.पराग अलवनी तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से यहां कार्यरत पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों को पीपीई किट्स का वितरण किया गया। कम्युनिटी किचन के माध्यम से यहां अनाज का वितरण निर्जंतुकरण के लिए फव्वारे , वरिष्ठ नागरिकों की मदद ,नासिक से लाई गई सब्जियों का वितरण जैसे अनेक काम किए जा रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर विधायक पराग अलवनी ने बताया कि हाल में ही इस बात पर ध्यान दिया गया कि कंटेंटमेंट जोन में विषाणुओं का प्रभाव रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने की आवश्यकता है। विभाग में अनेक डॉक्टर अपने दवा खानों के माध्यम से असंख्य रोगियों की सेवा कर रहे हैं। मुंबई महानगर पालिका द्वारा ऐसे डॉक्टरों को पीपीई किट्स उपलब्ध नहीं कराई जाती है। यही कारण है कि हमने ऐसे डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों को मुफ्त किट्स देने का निर्णय लिया।